करेंट अफेयर्स प्रश्नावली हिन्दी सामान्य ज्ञान 2020
Q. 01 : स्वास्थ्य सेवाओं से संबंधित कौन-सा सार्वजनिक संगठन 1 से 15 अप्रैल 2019 के दौरान स्वछता पखवाड़ा का निरीक्षण करेगा
Answer : अखिल भारतीय भौतिक चिकित्सा संस्थान और पुनर्वास
संस्थान
Q. 02 : किस भारतीय निशानेबाज ने चीनी ताइपे में 12वीं एशियाई एयरगन चैम्पियनशिप में महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में व्यक्तिगत स्वर्ण
जीता ?
Answer : मनु भाकर
Q. 03 : किस भारतीय सरकारी संगठन ने भारत-अफ्रीका स्वास्थ्य विज्ञान मंच की
स्थापना के लिए अफ्रीकी संघ के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं ?
Answer : भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद
Q. 04 : किसे कोमोरोस के अध्यक्ष के रूप में फिर से चुना गया है ?
Answer : अज़ाली असौमानी
Q. 05 : कोमोरोस, एक छोटा
सा द्वीप देश किस महासागर में स्थित है ?
Answer : हिंद महासागर
Q. 06 : किस भारतीय अर्थशास्त्री को प्रतिष्ठित बोडले मेडल 2019 से सम्मानित किया गया है ?
Answer : अमर्त्य सेन
Q. 07 : RBI किस के लिए एक रेगुलेटरी सैंडबॉक्स लॉन्च करने की योजना बना रहा है ?
Answer : फिनटेक कंपनियां
Q. 08 : हाल ही में क्सिके द्वारा वैश्विक ऊर्जा और कार्बन डाइऑक्साइड स्थिति
रिपोर्ट जारी किया ?
Answer : इंटरनॅशनल एनर्जी एजेन्सी
Q. 09 : ग्लोबल एनर्जी ट्रांजिशन इंडेक्स 2019 में भारत की रैंकिंग क्या है ?
Answer : 76
Q. 10 : ग्लोबल एनर्जी ट्रांजिशन इंडेक्स की वार्षिक सूची किस अंतर्राष्ट्रीय
संगठन द्वारा संकलित की गई है ?
Answer : वर्ल्ड ईकनामिक फोरम
Q. 11 : पानी की कमी को दूर करने के लिए बारिश उत्पन्न करने का सबसे अच्छा
कृत्रिम तरीका क्या है ?
Answer : क्लाउड सीडिंग
Q. 12 : किस राज्य के लिए, रबी विपणन सीजन 2019 में गेहूं की खरीद के लिए RBI द्वारा 19,240.91 करोड़ रुपये को मंजूरी दी गई ?
Answer : पंजाब
Q. 13 : 26 मार्च को किस स्वदेशी उन्नत-होवित्जर तोपों को भारतीय सेना में शामिल
किया गया ?
Answer : धनुष
Q. 14 : एशियाई एयरगन चैम्पियनशिप के जूनियर वर्ग में कितने मीटर एयर पिस्टल
इवेंट में 13 साल की ईशा ने गोल्ड मेडल जीता है ?
Answer : 10 मीटर
Q. 15 : भारत के युवा कोच जसपाल राणा और ऋषभ पंत के बचपन के कोच तारक सिन्हा
को किस अवार्ड से सम्मानित किया गया है ?
Answer : सर्वश्रेष्ठ कोच
Q. 16 : अमेरिका में किस सिटी के पार्षद रॉबर्ट कॉर्नी को (6 फीट 10 इंच) दुनिया के सबसे लंबे पुरुष राजनेता के खिताब
से सम्मानित किया गया है ?
Answer : न्यूयॉर्क सिटी
Q. 17 : ब्रिटिश सांसदों ने हाल ही में कौन सी बार ब्रेग्जिट डील को खारिज कर
दिया है ?
Answer : तीसरी बार
Q. 18 : किस खिलाडी को डीएसजेए के वितरण समारोह में इस वर्ष का सर्वश्रेष्ठ
खिलाड़ी चुना गया है ?
Answer : ऋषभ पंत
Q. 19 : हाल ही में कौन सा शहर 5जी कवरेज और ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी और नेटवर्क
वाला विश्व का पहला शहर बन गया है ?
Answer : शंघाई
Q. 20 : डीएसजेए के वितरण समारोह में राष्ट्रमंडल और एशियाई खेलों में गोल्ड
मेडल जीतने वाले किस खिलाडी को वर्ष का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया है ?
Answer : बजरंग पूनिया
Q. 21 : किस आईआईटी संस्थान के शोधकर्ताओं ने टीबी और मलेरिया का पता लागने
के लिए डिवाइस बनाया है ?
Answer : दिल्ली आईआईटी
Q. 22 : किसने हाल ही में 7 वकीलों को सीनियर एडवोकेट का दर्जा दिया है ?
Answer : सुप्रीम कोर्ट
Q. 23 : किस देश ने भारतीय राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद को सर्वोच्च राजकीय
सम्मान से सम्मानित किया है - "कोंडोर डे लॉस एंडीज एन एल ग्रैडो डी ग्रैन
कॉलर" ?
Answer : बोलीविया
Q. 24 : हंपबैक
मसहरी किस भारतीय नदी में पाई जाती है ?
Answer : कावेरी
Q. 25 : हिकिकोमोरी एक मनोवैज्ञानिक स्थिति है जो लोगों को समाज से खुद को
बंद कर देती है। यह किस देश में व्यापक रूप से प्रचलित है ?
Answer : जापान
Q. 26 : ग्लोबल क्लाइमेट रिपोर्ट का राज्य प्रतिवर्ष किस अंतर्राष्ट्रीय संगठन द्वारा प्रकाशित किया जाता है ?
Answer : विश्व मौसम विज्ञान संगठ
Q. 27 : गृह मंत्रालय ने किस भारतीय राज्य के लिए एक बहु-अनुशासनात्मक आतंकी
निगरानी समूह (TMG) का गठन
किया है ?
Answer : जम्मू और कश्मीर
Q. 28 : भारतीय राजकोषीय संघवाद' यह पुस्तक किसके द्वारा लिखी गई है ?
Answer : Y V रेड्डी
Q. 29 : आईएनएस कदमत स्वदेशी पनडुब्बी ‘लीमा-19’ में भाग लेने के लिए किस देश में गयी है ?
Answer : मलेशिया
Q. 30 : IPL 2019 में किस टीम के कप्तान रोहित शर्मा पर स्लो
ओवर-रेट के चलते 12 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया है ?
Answer : मुंबई इंडियन्स
- Current Affairs In Hindi October 2019 ll करंट अफेयर्स इन हिंदी 2019 ll PDF for Current Affairs
- करंट अफेयर्स इन हिंदी 2019 Daily Current Affairs in Hindi September 2019
- Monthly Current Affairs 28 August 2019 28 अगस्त 2019 करेंट अफेयर्स प्रश्न उत्तर PDF
- हिन्दी करंट अफेयर्स प्रश्नावली Download PDF Current Affairs in August 2019
- हिन्दी करेंट अफेयर्स प्रश्नावली GkToday Current Affairs july 2019 pdf - Gk in Hindi
- सामान्य ज्ञान Current Affairs June 2019-2020 करेंट अफेयर्स - Hindi gk
- Current Affairs in hindi May 2019 - Gk in hindi
- Current Affairs in hindi April 2019 - Gk in hindi
- Current Affairs in hindi march 2019 - Gk in hindi
- Current Affairs in hindi february 2019 - Gk in hindi
- current affairs gk today || Current Affairs 2019 - 2020 : Gk in Hindi
कोई टिप्पणी नहीं:
टिप्पणी पोस्ट करें